पिता का इंतेकाल, झेली दर्शकों की गालियां … आज पूरा देश बजा रहा सिराज के लिए तालियां, सलाम मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है । भारत ने लगातार तीसरी बार ये ट्राफी अपने नाम कर ली । ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रिलिया को उसी की धरती पर 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की । चौथे टेस्ट मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत और शुबमन गिल लेकिन सीरीज की सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद सिराज की हो रही है ।

ऑस्ट्रिलिया सीरीज में मोहम्मद सिराज भारत की ख़ौज बताए जा रहा है। ।दरअसल मामला दूसरे टेस्ट से शुरू होता है जहां पर मोहम्मद शमी के स्थान पर सिराज को खेलने का मौका मिला । लेकिन सिराज को पहले ही मैच में ऑस्ट्रिलिया दर्शकों ने टारगेट करना शुरू कर दिया ।सिडनी टेस्ट मैच में सिराज पर न’स्ली’य टिप्प’णी तक कर दी गई । इसके बाद ब्रिस्बेन में भी यही सिलसिला चला ।

mohammed siraj

ऑस्ट्रिलिया दर्शकों ने सिराज के हौसला तोड़ने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से ना’काम रहे । सिराज की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रिलिया में जीत मिली ।ब्रिस्बेन की दूसरी पारी में ऑ’स्ट्रिलिया बड़े स्कोर के इरादे से मैदान पर उतरी थी । लेकिन सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने ऑस्ट्रिलिया बल्लेबाजों की एक न चली और

सिराज ने ऑस्ट्रिलिया के सपने को चकनाचूर कर दिया । सिराज ने दूसरी पारी में 73 रन देकर 5 विकेट झटके । उन्होंने तीसरे ही टेस्ट मैच में ये कारनामा कर दिखाया । इसके अलावा इस मैच के दूसरी पारी में शा’र्दूल ठाकु’र ने 4 विकेट अपने नाम किए । बता दे, ब्रिस्बेन की पहली पारी में सिराज को एक विके’ट मिला था ।

mohammed siraj best bowlling 2021
mohammed siraj best bowlling 2021

इससे पहले सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में भी सिराज ने दोनों परियों में 1-1 विकेट लिया था ।मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रिलिया दौरा काफी उ’तार चढ़ा’व रहा । ऑस्ट्रि’लिया में क़वार’न्टीन में रहने के दौरान उनके पिता का हैदरा’बद में इंते’क़ा’ल हो गया था । लेकिन सिराज घर नही लौट पॉय थे ।

सिराज को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया आने के लिए कहा लेकिन सिराज ने कहा था कि वो अपने पापा के सपने को पूरा करनेके लिए खेलेंगे और ऑस्ट्रिलिया में रहेंगे ।बता दे, मोहम्मद सिराज के जज्बे को हर कोई सला’म कर रहा है।

mohammed siraj best bowlling 2021
mohammed siraj best bowlling 2021

पिता की मौत से लेकर दर्शकों की गालियों तक , नस्लभेद टिप्पणी तक .. सिराज के हौसले को तोड़ नही paya । आज सिराज को पूरा देश सलाम कर रहा है और तालिया बजा रहा है ।

Leave a Comment