पश्चिम बंगाल एग्जिट पॉल में बीजेपी को करारी शिकस्त, एक बार फिर ममता सरकार, जानें किस दल को कितनी सीट मिली

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने पूरी ताकत ही झोंक दी हो लेकिन वोटर के एग्जिट पोल की माने तो राज्य में अगली सरकार एक बार फिर ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी की बनने की उम्मीद बताई जा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक,

टीएमसी को बंगाल में 152 से 165 सीटे मिल रही है। जबकि बीजेपी के खाते में 109 से121 सीटे रही है। इसके अलावा कोंग्रेस लेफ्ट गठबन्धन के खाते में 14 से 25 सीटें आ रही है।पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का वोट शेयर 44.9 फीसदी था।

West Bengal Exit Poll 2021

बीजेपी का 10.2 फीसदी था। जबकि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का 37.9 फीसदी था और 7 फीसदी वोट शेयर भी मिला है।इसी बीच बंगाल चुनाव 2021 के एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार टीएमसी को 42.1 फीसदी वो मिला है। यानी टीएमसी को इस बार 2.6 फीसदी वोट शेयर का नुकसान भी हुआ है।

बीजेपी केखाते में इस बार 39.9 फीसदी वोट शेयर आ रहा है। बता दे कि राज्य की 292 विधानसभा सीटो के लिए पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के दौरान चुनाव भी कराए गए है। यहां पर 27 मार्च,1अप्रैल,6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल ,22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वॉटिंग भी हुई है।

West Bengal Exit Poll 2021

ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर में पांचों चुनावी राज्यो में सर्वे भी किया है। इस सर्वे में 1 लाख 88 हजार 473 मतदाताओं से राय भी ली है। इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 85 हजार वोट भी शामिल है

Leave a Comment