याकूब शैख हज कमेटी के CEO बने, 2011 बेच से IRAS सेवा क अधिकारी

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बेच के अधिकारी याकूब शेख को नई जिम्मेदारी भी मिली है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की और से जारी आदेश के मुताबिक उन्हें हज कमेटी ऑफ इंडिया का नाम सीईओ भी बनाया गया है।

प्रयागराज के रहने वाले याकूब इससे पहले लम्बे समय तक भारतीय रेल सेवा से भी जुड़े हुए है। वर्तमान समय तक वह उप वित्त सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। नई नियुक्ति के बाद अब जल्द ही वह मुम्बई स्थित हज कार्यलय से जुड़े हुए भी है।

yaqub saikh hajj news

प्रयागराज के उग्रसेनपुर निवासी याकूब शेख से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल भी रहे है। जिला पंचायत इंटर मीडिएट कॉलेज से उन्होंने 12 वी कक्षा को टॉप भी किया। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से साल 2004 में ग्रेजुएशन और 2006 में राजनीतिविज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी ली।

जीएन झा छात्रावास के अन्तवासी रहते हुए उन्होंने इविवि से पीएचडी भी की है। इसके अलावा प्रशासनिक सेवा जुड़ने का सपना लेकर याकुब ने 2007 दिल्ली का रुख भी किया। वहां जी जान से जुटाकर तैयारी भी की है। उन्होंने लगातार ही दो बार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के बाद

yaqub saikh hajj news

तीसरे अवसर में वह आई आर ए एस भी बने है। इसके बाद भारतीय रेल सेवा में बिलासपुर में बतौर डीएफएम में उन्हें पहलीं नियुक्ति भी मिली है। दो भाइयों में छोटे याकूब लम्बे सँघर्ष को भी उन्होंने किया है। वह अब अच्छे पद पर भी कामयाब भी हो गए है

Leave a Comment