असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा ऐलान, कहा- मैं पश्चिम बंगाल ..यूपी का चुनाव लड़ूंगा, क्या करेगा कोई …

bihar election result 2020 का परिणाम आ चुका है । चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बीच वोटों की गिनती लंबे वक्त तक चलने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा कर बयान दे दिया था . NDA और महागठबंधन दोनों में कांटे की टक्कर के बीच AIMIM सांसद असदुदीन ओवैसी ने सीमांचल क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है । सीमांचल में उनकी पार्टी को 5 सीट मिल चुकी है ।

इसी बीच Asaduddin owaisi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वो आने वाले पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश इलेक्शन में भी हिस्सा लेंगे ।दरअसल चुनाव नतीजों के समय आजतक में बातचीत के दौरान owaisi  ने कहा कि वह अपनी पार्टी की जीत का श्रेय सीमांचल की जनता को देना चाहते है । ओवैसी ने कहा कि हमारी स्टेट लीडरशिप और हमारी टीम को भी इस जीत का श्रेय जाता है ।

asaduddin owaisi son

Asaduddin owaisi ने यह भी कहा कि बंगाल का चुनाव भी लडूंगा, यूपी का चुनाव भी लड़ूंगा और देश के हर हिस्से में चुनाव लडूंगा , कोई क्या करेगा मेरा ।महागठबंधन के आरोपों का जवाब देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर Bihar में उनकी वजह से महागठबंधन को नुकसान हुआ तो फिर क्यो कांग्रेस मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक, उड़ीसा में क्यो हार गई ?

वहां तो हमारी पार्टी नही है, वहां तो हमारी पार्टी चुनाव नही लड़ी । उन्होंने कहा कि नाच न जाने तो आंगन टेढ़ा, कर्नाटक की दो सीट हार गए तो वहां मैं गया था म मध्यप्रदेश में हार गया तो क्या वहां मेरी पार्टी चुनाव लड़ी थी ।

asaduddin owaisi image

गुजरात मे Congress चुनाव हार गई तो क्या वहां मैं चुनाव लड़ा था । बिहार में किंगमेकर बनने की बात और उन्होंने कहा कि अभी आप वैट कीजिये, पूरा रिजल्ट आने दीजिये फिर बात करते है ।

Leave a Comment