अजीम प्रेमजी बने देश के सबसे बड़े दानवीर, हर दिन 22 करोड़ रुपये किए दान, जाने कहा है टाटा-मुकेश-शिव

आईटी कंपनी विप्रो ( Wipro ) के मालिक अजीम प्रेम जी (Azim Premji ) देश के सबसे बड़े दानवीर बन गए है। उन्होंने साल 2020 में समाजसेवा के कार्यो में सबसे ज्यादा दान देकर इतिहास रच दिया है । प्रेम जी ने वित्त 2020 में लगभग हर दिन 22 करोड़ रुपये दान किए । उन्होंने पूरे साल में 7904 करोड़ रुपये दान दिए । वह 2020 वित्त वर्ष में सबसे बड़े दानवीर बनकर उभरे है । दान देने के मामले में उन्होंने एचसीएल टेक्नोलॉजीज ( HCL Technology ) के मालिक शिव नाडर ( Shiv Nadar ) को पीछे छोड़ दिया है ।

उन्होंने सूची में सबसे ऊपर जगह बनाई है । देश के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट हुरून इंडिया ( Hurun India ) और एडलगिव फाउंडेशन ( Edelgive Foundation) ने साथ मिलकर बनाई है । एचसीएल के शिव नाडर ( shiv nadar donation ) दूसरे नम्बर पर काबिज :-अजीम प्रेम जी दान देने के मामले एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मालिक शिव नाडर  को पीछे छोड़ दिया है ।

shiv nadar school noida

शिव नाडर ने 2020 वित्त वर्ष में 795 करोड़ रुपये दान दिए । उन्होंने इससे पिछले साल 826 करोड़ रुपये दान दिए थे। वित्त वर्ष 2019 में शिव नाडर ( shiv nadar donation ) देश के सब्स बड़े दानवीर थे । जबकि 2019 में अजीम प्रेम जी ने 426 करोड़ रुपये दान दिए थे ।

वही बात करे देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ( mukesh Ambani) की तो वह दान देने के मामले में भी देश में सबसे आगे रहने वालों में से एक है । दानवीरों की सूची में अगर बात करें तो वह तीसरे पायदान पर है । उन्होंने वित्त वर्ष 2020 में कुल 458 करोड़ रुपये दान किए ।

azim premji donation

वही अगर पिछले साल की बात की जाए तो 402 करोड़ रुपये उन्होंने दान दिए । वही चौथे नम्बर पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ( Kumar Mangalam Birla ) और पांचवे नम्बर पर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ( Anil Agarwal ) है ।

Leave a Comment