ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में AIMIM की अग्नि परीक्षा, निकाय चुनाव में ओवैसी बचा पाएंगे किला ! कौन पड़ेगा भारी ? जानिए

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 5 सीट जीतकर आई आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ( AIMIM) अब अपने गढ़ हैदराबाद को बचाने के लिए चुनावी समर में जी जा’न से जुटी हुई है । असदुद्दीन ओवैसी ( ASADUDDIN OWAISI) के गढ़ में AIMIM की अग्निपरीक्षा होनी है । ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों हैदराबाद में सरगर्मियां तेज हो गई है । ओवैसी की पार्टी 78 सीटों पर GHMC इलेक्शन में किस्म’त आजमा रही है ।

ओवैसी ( OWAISI) अपने गढ़ में पुराने हैदराबाद में काफी मजबूत मानी जाती है । यहां से बीजेपी और टीआरएस 150 निगम पार्षद सीटों पर प्रत्याक्षी उतारने का फैसला किया है । बीजेपी हैदराबाद के निकाय चुनाव में दिग्गज नेताओं की पूरी फ़ौ’ज उतार दी है । टीआरएस और बीजेपी पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने सियासी आधार को बढ़ाना चाहती है । अगर टीआरएस की बात करें तो वो भी निकाय चुनाव में पहले की तरह प्रदर्शन दोहराना चाहेगी ।

asaduddin owaisi news live
asaduddin owaisi news live

वही कांग्रेस ( Congress) इस बार फिर से जद्दोजहद करती हुई देखी जा सकती है । बता दे, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक मानां जाता है । यहां नगर निगम 4 ज़िलो में है । जिनमे हैदराबाद के अलावा रंगारेड्डी , मेडचल- मलक्जागिरी और संगरेड्डी शामिल है । इस पूरे इलाको में 24 विधानसभा सीटें आती है । जबकि तेलंगाना की 5 लोकसभा सीटे आती है ।

यही वजह से इस बार का हैदराबाद में हो रहा नगर निगम चुनाव सभी पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट कहा जा रहा है । हैदराबाद नगर निगम 2016 में टीआरएस ने 150 में 99 वार्ड में जीत दर्ज की थी । जबकि असदुद्दीन ओवैसी ( ASADUDDIN OWAISI ) की पार्टी AIMIM को 44 सीट मिली थी । वही बीजेपी पिछले निगम चुनाव में सिर्फ 3 सीट ही जीत पाई थी । 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तेलंगाना से सिर्फ एक सीट जीती थी ।

asaduddin owaisi news latest
asaduddin owaisi news latest

हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ( BJP ) ने सभी को चौकाते हुए 4 सीट आदिलाबाद, करीमनगर , निजामाबाद और सिकंदराबाद जीती थी । हैदराबाद में नगर निगम चुनाव में केसीआर के 150 सीटों पर प्रत्याक्षी उतारने से AIMIM पार्टी की चिंता जरूर बढ़ गई होगी । अब ये देखना होगा कि कैसे ओवैसी ( OWAISI ) अपने दुर्ग में सियासी सफलता हासिल करते है ।

Leave a Comment