दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बने रोनाल्डो, एक ही मुकाबले से भर लेते है तिजोरियां, जानें 1 साल की आमदनी जिसने तोड़े सभी रिकार्ड

फ़ोर्ब्स की इस साल की लिस्ट को जाती कर दिया गया है। फ़ोर्ब्स ने साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलड़ियों में फोटबोल्र्स की लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। इसमें पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 125 मिलियन डॉलर यानी कि 992 करोड़ कमाई के साथ ही टॉप पर आए है।

इसमी दूसरे नम्बर पर अर्जेटीना के लियोन्स मेसी है जिन्होंने 110 मिलियन डॉलर कमाए है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्रीकर रोनाल्डो की कमाई पिछलेसाल की तुलना में काफी ज्यादा है। रोनाल्डो ने साल 2020 में 858 करोड़ रुपए की सैलरी 70 मिलियन डॉलर है जबकि उन्होंने

cristiano ronaldo highest earning footballer world

विज्ञापनो से 55 मिलियन डॉलर की कमाई भी की है। रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले ख़िलाडीई भी बन गए है। बार्सिलोना छोड़ पेरिस सेंट जर्मनस जुड़े वाले लोयोनेल मेस्सी की कमाई भी घ’ट गई है। पिछले साल इन खिलाड़ियों ने 924 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि

इस साल उनकी आमदनी 811 करोड़ रह है मेसी की सैलरी 75 मिलियन डॉलर की है जबकि उन्होंने विज्ञाप नो से 35 मिलियन डॉलर की कमाई भी की है। सेलरी के मामले में मेसी अब भी रोनाल्डो से ही आगे है। लेकिन विज्ञापन जगत पर पुर्तगाली स्टार का भी जलवा है।

cristiano ronaldo highest earning footballer world

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार है। नेमार ने इस साल 95 मिलियन डॉलर की कमाई भी की है। पिछके3 साल उन्होंने 704 करोड़ रुपए की कमाई भी की थी।

Leave a Comment