रिश्तेदार को ससुराल में हुई गोबर उठाने में तकलीफ तो आया आइडिया और बन गए रातों रात लखपति, बना डाली गोबर उठाने वाली मशीन

यह बात सच है कि अगर किसान चाहे तो गोबर से भी अपनी कमाई को पूरा कर सकता है। लेकिन यह समस्या गोबर उठाने वालों लोगो मे काफी ज्यादा हिचक भी महसूस करता है ।इन सभी परेशानियों को देखते हुए महारष्ट्र के एक किसान ने एक अनोखी मशीन को भी बनाया है।

बैटरी से चलने वली इस मशीन को कोई भी आसनी से बिना अपने हाथ को गंदे किए बगैर भी गोबर को इक्कठा किया जा सकता है।इस मशीन कोबनाने वाले बीड इलाके के किसान मोहन लांब को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन सेपुरुस्कार भी मिल चुका है। मोहन इस मशीन को स्टार्टअप की

dung collector machine

वजह से ग्राहकों तक भी पहुँचा रहे है।द बेयर से बात करते हुए उन्होंने मीडिया को बताया है कि मैने मात्र 10वी तक पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद खेती में जुट भी गया। हमारे इलाके में कपास और मूंगफली जैसे फसलें ज्यादा उगाई जाती है। गोबर उठाने वाली मशीन को बनाने से

पहले मैने एक स्प्रेयर भी बनाया था जिससे किसान आसानी से अपने खेतों कोस्प्रे भी कर सकते है।स्प्रेयर के बाद मोहन ने बताया कि अब गोबर उठाने वाली मशीन भी बनाई है।जिसमे लिए मुझे लोगो से का बहुत सारी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

dung collector machine

अपनी मशीन का प्रोटोटाइप तैयार करने के बाद उन्होंने कई जगज इसका ट्रायल भी शुरू किया है। ट्रायल में जब मशीन सफ़लरहि तो उन्होंने इसे मार्किट करने के लिए अपना खुद का स्टार्टअप कल्पिक एग्रीटेक भी शुरु किया है।

Leave a Comment