फिरोज आलम: दिल्ली पुलिस के काॅस्टेबल से अफसर बनने की कहानी मिसाल हैै, UPSC में लहरराया परचम

लंबे वक्त के इंतेज़ार के बाद आखिरकार यूपीएससी 2019 एग्जाम का रिजल्ट आ गया है। जिसमे देश के 829 युवक और युवतियों ने बाजी मारी है। आयोग के लिए ये एग्जाम को’रो’ना के कारण काफी चु’नोती’पूर्ण रहा । बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत हो तो कही न कही पर जाकर मंजिल मिल ही जाती है। ऐसे कई लोगो कि कहानियां आपने पढ़ी भी होगी लेकिन आज दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर काम कर रहे फिरोज आलम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

जिन्होंने नोकरी में रहते हुए यूपीएससी एग्जाम में 645 वी रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता को पाने के बाद आज पूरी दिल्ली पुलिस जश्न मना रही है । उन्हें एक रोल मॉडल के तौर पर भी देखा जा सकता है। इनके साथ ही कुछ ऐसे पु’लि’सकर्मि’यों को बेटियां सिवि’ल स’र्विस ए’ग्जाम में काफी अच्छी रेंक से पास हुई है।

firoz alam IAS 2020

दिल्ली पुलिस पीसीआर यूनिट में तै’ना’त कॉ’न्स्टे’बल फ़िरोज आलम जिन्होंने पुलिस की ड्यूटी की जहाँ पर कोई वक्त तय नही होता है। उसमें रहते हुए उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया। फिरोज़ वाकई काबिल के तारीफ ही नही बल्कि हिम्मत ने हारने वाले एक दरणपूर्ण शख्श भी है ।

फिरोज आलम ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मैं दि’ल्ली पु’लि’स मैं हूं आए दिन मेरी आईपीएस अधिकारी से मुलाकात होती रहती है। उनके काम करने के तरीके और बाकी चीजो को देखकर मुझे लगा कि मुझे भी आ’ईपी’एस बनना है। मुझे उंसके इंस्प्रेशन भी मिलता है । फिरोज आलम ने बताया कि मैंने 2013 में ही सोच लिया था कि मैं यूपीएससी का एग्जाम दूंगा।

firoz alam IAS 2020

इसके बाद मैंने 2014 और 2015 में यूपीएससी का एग्जाम दिया लेकिन दोनों बार ही प्रिलिम्स में फेल हो गया। फिर लगातर 2016, 2017 ,2018 और 2019 तक मेन्स तक पहुँचा । लेकिन इसे पास नही कर पाया। जिसके बाद मेने इस साल अपने फाइनल अटेंप्ट में इस साल यूपीएससी क्रेक किया है।

फिरोज आलम ने अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि तैयारी के लिए रोजाना तय नही कर सकते है कितने घण्टे पढ़ाई करेंगे। इसके लिए बस एक चीज की जरूरत है कि आप कितने कंसि’स्टेंट है । इसके लिए टाइम मैनेजमेंट भी बहुत ज्यादा जरूरी है।

firoz alam IAS 2020

फिरोज आलम दिल्ली पुलिस में साल 2010 में भर्ती हुए थे। 12 वी करने के बाद दिल्ली पुलि’स कॉ’न्स्टे’बल का एग्जाम दिया, जिंसमे वो पास हो गए। जिसके बाद से वो दि’ल्ली पु’लि’स में तै’ना’त है। नोकरी पर रहते हुए ही उन्होंने ग्रेजुएशन भी किया।

हाल ही में वेब सीरीज पा’ताल लो’क आई थी। जिंसमे दि’ल्ली पु’लिस और क्रा’इम की कहानी को दिखाया गया था इस वेब सीरीज में इमरान अंसारी का नाम एक सब इंस्पेक्टर का किरदार था जिसे सोशल मोडिया पर अब फरोज आलम से जोड़ा जा रहा है। इमरान अंसारी दिन रात मेहनत करत है और आखिरकार यूपीएससी ने पास हो जाता है।

Leave a Comment