Hajj 2020: सोशल डिस्टेंस के साथ शुरू हुआ हज का सफर, हज यात्रियो का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तवाफ करने वाला वीडियो हुआ वायरल

को’रो’ना म’हामा’री की वजह से पूरी तरह में एक वक्त ऐसा भी आया जब सारी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई। अंतराष्ट्रीय उड़ानों से लेकर घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई और सम्पूर्ण लोक डाउन घोषित कर दिया गया। ऐसे हालातो में भी हज यात्रा में शामिल होने वालों लोगो की संख्या भले भी कम हुई लेकिन ये कभी रुकी नही है। हर साल लाखों की तादात में हाजी हज करने के लिए जाते है।

खाने ए काबा का तवाफ़ भी कभी भी रुका नही है वहा पर तवाफ़ चलता रहता है। बीते दिनों भी तवाफ़ करने के लिए मक्का में अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला था वहां पर परिंदों ने तवाफ़ भी जारी रखा था। आपको बता दे कि को’रोना के चलते हुए सऊदी स’रकार ने अपना फैसले को पलटते हुए सिर्फ 1 हजार विदेशियों को ही हज करने की अनुमति दी है। ये हज 29 जुलाई से शुरू होने वाला है और बकरीद 31 जलाई को मनाई जाएगी।

hajj 2020

ये मंजूरी भी उन्ही लोगो को मिली है जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहे है। हाल में ही वैज्ञानिक अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि हर साल होने वाले हज को पूरे इस्ला’मिk इतिहास में कभी भी रोका नही गया है। हज और उमरा रिसर्च के लिए उम्म अल कुर में आयोजित किया गया है।कोरोना महामारी को देखते हुए हज यात्रा में बदलाव किए गए है । सभी हाजी को पहले और बाद में क्वोरन्टीन होना जरूरी है।

जिंसमे 65 साल से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकते है। इन लोगो को भी कोई गम्भीर बीमारी नही होनी चाहिए। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल रबिह ने कहा है की इस बार हज के लिए केवल उन लोगो को ही अनुमति मिलेगी । जिनको उम्र 65 से कम है। चयनित होने वालों का मक्का पहुँचते ही को’रो’ना वा’इरस का टेस्ट होगा।

hajj 2020

आपको बता दे, पूरी दुनिया से लाखों लोग हजे के लिए आते हर साल आते है । इस बार हज करने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है ।सऊदी मिडीया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार हज करने वालो की तादाद तकरीबन 10 हज़ार के आसपास बताई जा रही है उसमें से तकरीबन 1 हज़ार विदेशी नागरिक है जो सऊदी में ही रहे है ।

खबर लिखे जाने तक सऊदी अरब से बहुत ही खुबसूरत वीडीओ और फ़ोटो आ रहे है । इसमे हज करने गए लोग काबे का तवाफ़ कर रहे है । इस खुबसूरत वीडीओ को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा

Leave a Comment