शुरू हुआ हज का मुक़द्दस सफर, काबा का तवाफ करते हुए आई हज यात्रियों की बेहद खुबसूरत तस्वीर और वीडियो, देखिए

इस साल हज की शुरुआत 29 जुलाई से शुरू होने वाली है। को’रोना वा’य’र’स की वजह से हज करने वालो की सीमित संख्या में ही हज होगा। हज करने वालो की संख्या 10,000 है। जिसमे 1000 विदेशी और प्रवासी शामिल है। यानी सऊदी अरब में रहने वाले नागरिक ही हज यात्रा कर रहे है । सऊदी अरब से बेहद खुबसूरत तस्वीरे और वीडीओ सामने आ रहे है ।

इसमे पहले के मुकाबले हज यात्रियों की तादाद पहले से बहुत कम है । लाखों की संख्या अब हज़ारों में सिमट कर रह गई है । हज यात्री खान ए काबा में तवाफ़ कर रहे है ,उनकी बेहद खूबसूरत वीडीओ सामने आ रहे है । हज यात्री काबा का तवाफ़ कर रहे । कोरोना को देखते हुए हज यात्री सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर रहे है ।

hajj news 2020

सऊदी अरब में हज करने वालो का सिलसिला जारी हो गया है। जायरीनों का काफिला जेद्दा में किंग अब्दुल अजीज अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँच गया है। कोरोना महामारी की वजह से इस साल सीमित संख्या में ही हज होना है। कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंडिंग, मास्क लगाना और हज यात्री को क्वोरन्टीन होना जरूरी है।

हज का महीना जिल्हिजह का महीना कहा जाता है। इब्राहिम अलैहिस्सलाम के बेटे इस्माइल अलैहिस्सलाम की याद में कुर्बानी की जाती है। चांद नजर आने के बाद ही हज का महीना शुरू हो जाता है। इसी महीने में कुर्बानी की जाती है। हज इंसान को जिंदगी में एक बार करना होता है। इसे ही हज कहा जाता है। हज का चांद नजर आने के बाद कुर्बानी करने वालो को दाढ़ी औऱ नाखून का काटना मना है।

hajj news 2020

ईदुल अजहा की नमाज पढ़ने के बाद मुसलमानों को कुर्बानी की इजाजत होती है। बता दे कि इस साल हाजियों को मीना टेंट के भाई बिल्डिंग कॉप्लेक्स में रखा जाएगा। ये कदम हाजियों की सुरक्षा के लिए किया गया है। हाजियों की सेहत की जांच रोज की जाएगी।

इन लोगो का ‘को’रो’ना वा’यरस का टेस्ट भी होगा भारत से भी कोई भी हाजी को हज पर जाने की अनुमति नही दी गई है। भारत मे को;रो’ना मरी’जो का आंकड़ा 15 लाख से भी ज्यादा हो गया है। अरब गल्फ राज्यो में को’रो’ना के अब तक सऊदी में 2,52,349 केस सामने आए है।जिसमे से 2,532 लोगो की मौ’त हो गई है।

 

Leave a Comment