इंग्लैंड में भारत की ऐतिहासिक जीत, 50 साल बाद जीता ओवल, बुमराह-सिराज-शार्दुल ने भी रचा इतिहास

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ओवल में जीतकर इतिहास रच दिया है । भारत ने 50 साल बाद ओवल में टेस्ट मैच जीता है ।बता दे, भारत की ओर आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी कर भारत को मैच 157 रन से जीत लिया है । आज टीम इंडिया ने कमाल करते हुए शानदार जीत दर्ज की है ।

बता दे, भारत के गेंदबाज उमेश यादव ने 3 विकेट लिए, जबकिं बुमराह ने 2 विकट लिए, 2 विकेट शार्दूल ठाकुर को मिले और 3 महत्वपूर्ण बिकेट जडेजा ने लिए । बता दे, दूसरी पारी में भी उमेश ने पहली पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए उसमे इंग्लिश कप्तान रोए रुट का भी शामिल है ।

ind vs eng fourth test match

बता दे, पहली पारी में 191 रन पर सिमटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की । पहली पारी में शार्दूल ने 57 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया ।इसमे रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 127 रनों की शानदार पारी खेली जबकिं पुजारा ने 61 रन बनाए थे ।

अगर सेशन कार्ड की बात की जाए तो भारत ने 7 सेशन जीते जबकिं इंग्लैंड ने 4 सेशन जीते और दोनों ने सयुक्त रूप से 4 सेशन जीते थे । आज आखिरी दिन भारत को 10 विकेट चाहिए थे । भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट निकालकर कुछ हद्द तक मैच को अपने कब्जे में करके की कोशिश की लेकिन दूसरी ओर क्रीज पर इंग्लैंड के ओपनर हसीब थे ।

ind vs eng fourth test match

अब भारत 2-1 से आगे है । भारत को सीरीज जितने के लिए आखिरी मैच मैनचेस्टर में जितना होगा । बता दे, भारत के लिए अगला टेस्ट में थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि रोहित, पुजारा दूसरी पारी में फील्ड में नही उतरे थे ।

Leave a Comment