इरफान पठान का ये विश्व रिकार्ड तोड़ना है लगभग नामुमकिन, ऐसा करने वाले दुनिया के है इकलौते गेंदबाज

किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्डकप में मैच खेलने किसी सपने के सच होना जैसा होता है । लेकिन वर्ल्डकप में मैच खेलने का मौका तो नही मिला लेकिन अपने करियर में शानदार परफ़ॉर्म करने में सफल रहे है। ऐसा ही एक क्रिकेटर है जिनका नाम इरफान पठान है। इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी एक जैसी ही है। इरफान पठान दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने वर्ल्डकप में एक भी मैच नही खेले है

लेकिन 150 से ज्यादा विकेट वनडे में लेने वाले वो क्रिकेटर रहे है। जिन्होंने बिना वर्ल्ड कप का मैच खेले है।बता दे कि इरफान ने अपने वनडे करियर में 120 मैच खेलकर 173 विकेट लेंने में सफल रहे है। इरफान पठान भारतीय टीम की ओर से बाद में मौका नही मिला था लेकिन 2007 टी20 वर्ल्डकप, 2009 और 2012 में खेल गए टी20वर्ल्डकप में इरफान पठान नजर आए थे।

Irfan Pathan

इरफान ने अपने करियर में 120 वनडे 24टी 20 इंटरनेशनल और 29 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने वनडे में 173 विकेट और 1,544 रन बनाए है। टी20 में 28 विकेट ,172 रन और इसके अलावा टेस्ट में 100 विकेट और 1,105 रन बनाने में सफल रहे है।

बता दे कि इरफान पठान और यूसुफ पठान ने कोरोना वायरस में रहे लोक डाउन में लोगो की मदद भी की है। उन्होंने जरूरतमन्द लोगो की जरूरत पूरी करने के लिए आगे भी आए है।

Leave a Comment