26 साल बाद UAE और बहरीन ने किया इसराईल के साथ समझौता, ट्रंप बोले- आज इतिहास रचा गया, मुस्लिम देशों के लिए नया सवेरा

इज’राइ’ल ओर यू’एई के डील के बाद अब ब’हरीन भी आगे आया है। अमेरिका रास्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में ही इजरा’इल, यूए’ई ओर बहरीन के बीच सम्झौता होगया है। व्हाइ’ट हाउ’स में इस दौरान इज’रा’इल के प्रधानमंत्री बें’जमीन नेत’न्याहू यूएई ओर बहरीन के विदेश मंत्री भी मौजूद रहे है। जिन्होंने 26 साल में पहली बार ही किसी शां’ति समझौता पर साइन किए है।

इज’राइल ओर यूए’ई में पहले रिश्ते सही नही थे। ऐसे में मिडिल ईस्ट में चल रही लंबी लड़ाई के बाद ये ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है। इस मौके पर डो’नाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि आज इतिहास रचा गया है।बता दे कि व्हा’इट हाउ’स में साइन किए गए इस दस्तावेज केदौरान यूएई की ओर से विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद और बहरीन की ओर से अब्दुल लतीफ अल ज्यानी मौजूद थे।

israel uae bahrain sign peace deal

ट्रम्प ने इस सब बातों की ओर से इस बात के संकेत दिए है कि इस महिने में ये दो समझौते हुए है और आगे भी कई बार ये देखने को मिलेगा।आपको बता दे कि इस समझौते के अनुसार अब यूएई और बहरीनइजराइल के अंदर ही अपनी एम्बेसी को बनाएंगे।अपने अपने राजदूतो को भी भेजेंगेऔर इजराइल के साथ ही कई सेक्टरों में अपने निवेश को भी बड़ाएगे। इसके अलावा शुरुआती दिनों में सिर्फ टूरिज्म,हेल्थ, ट्रेड और रक्षा के क्षेत्रों को बढ़ाया जाएगा।

बेंजमीन नेतन्याहू ने कहा है किहजारो साल से यहूदियों ने शांति की बात की है और आज मुस्लिम देशों के साथ समझौताकरके हमने इस कदम को आगे बढ़ाया है। इजराइल जल्द ही इन देशो में अपने निवेश को आगे भी बड़ाएगे।बहरीन केसाथ हुए शांति समझौते स्थपित होने के बाद ओमान ने भी इसकी तारीफ की है।

israel uae bahrain sign peace deal

जिसके बाद इस बात को माना जा रहा है कि ओमान भी इस तरह के विचार करने में लगा हुआ है। बता दे कि इससे पहले यूएई ओर इजराइल के साथ हुए समझौते में किसी देश ने तो इसका स्वागत किया था किस ने इसका पुरजोर विरोध भी किया है। इस मे तुर्की सरकारने भी इसका विरोध किया था।

Leave a Comment