सऊदी अरब, बहरीन के बाद जॉर्डन खोलेगा इस्राईल के लिए हवाई क्षेत्र, इस्राईल मंत्री बोले- खाड़ी देशों में हम …

UAE और इस्राईल में पीस डील होने के बाद से अरब देशों से इस्राईल के रिश्तों में लगातार सुधार देखा जा रहा है । मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब इस्रा’ईल ने एक और मुस्लिम देश से सहमति बनी है । ये सहमति जॉर्डन से बनी है । इस सहमति के अनुसार जॉर्डन और इस्रा’ईल दोनों देश अपने अपने हवाई क्षेत्र में वाणि’ज्यिक उड़ानों को संचालित करने के लिए सहमत हुए है। इ’स्राईल की ओर से इस बात की पुष्टि हुई है ।

इस्राईल के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अब हम जॉर्डन के हवाई क्षेत्र को उपयोग कर सकते है । मंत्रलाय ने जारी बयान में कहा कि लंबे वक्त के इंतेज़ार के बाद खाड़ी देशों से समझौता किया है । बता दे,इस्रा’ईल के इस समझौते के साथ कई फायदा होना है जिसमे उड़ान का समय काफी के।हो जाएगा । बता दे, खाड़ी देशों और एशिया और उत्तरी अमे’रिका के हवाई मार्ग, बहरीन, UAE से उड़ने वाली इस्राईल की उड़ानों में अब समय पहले के मुकाबले बहुत कम लगेगा ।

israil jordan news

परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने एक बयान में कहा है कि हम लंबे वक्त के बाद हवाई सीमाओं में समझौते कर रहे है, नई सीमाओं को तोड़ रहे है इससे खाड़ी देशों और इस्राईल में आपसी ताल्लुक लंबे वक़्त के बाद ठीक हुए है। उन्होंने कहा कि हम हवाई परिवहन में ही समझौते नही करेगे बल्कि हम अर्थशा’स्त्र, कूटनी’ति के मामलों में आगे बढ़ेंगे और एक दुसरो को सहयोग करेंगे ।

उन्होंने साफ किया इससे इस क्षेत्र में शांति आएगी जिससे दोनों देशों को फायदा होगा । इस्राईल के परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस नागरिक उड्डयन अधिकारियों के समझौते से कीमतों और ईंधन की बचत में कमी आएगी । रॉयटर्स ने कहा कि मंत्रालय ने कहा कि इस्रा’ईल ओरटी जॉ’र्डन की समझौते में ब्रसेल्स में स्थित यूरो’पीय वायु यातयात नियंत्रण एजेंसी युरोकंट्रोल ने ये डील करने में मदद की ।

israil jordan news

या’नेट समाचार के अनुसार इस समझौते के तहत दोनों देशों की उड़ानों का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। बता दे, इससे पहले भी हवाई क्षेत्र में इ’स्राईल , सऊदी अरब और बहरीन से समझौता कर चुका है जिसमे सऊदी, ब’हरीन के हवाई क्षेत्र को इस्रा’ईल इस्तेमाल कर सकता है ।

Leave a Comment