एर्तुगुरल गाजी के बेटे उस्मान पर बनी सीरीज ने उर्दू में आते ही दुनिया भर में मचाई धूम, चंद मिनटों में लाखों …

तुर्की की ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज Dirllis Ertugrul ने अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कई भाषाओं में डबिंग के दौरान उर्दू में सामने आई है इस सीरीज को दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा बार देखा भी गया है।

Youtube पर ऑनलाइन देखने के मामले में भी इस सीरीज ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।सल्त’नत ए उस्मा’निया के बानी इरतु’गरुल गज़ी पर बनी इस सीरीज का वर्तमान में तीसरा सीजन प्रसारित हो रहा है। इसी बीच गाजी के बेटे उस्मान पर बनी तुर्की सीरी’ज कुरलुस उस्मान भी उर्दू में आ गई है।

kurulus osman

जिसे भी दर्शकों ने देख लिया है। पिछले साल लोक डाउन में रतुग’रुल गाजी को बड़े पैमाने पर लोगो ने देखा था और इस लोक डाउन में कु’रलुस उस्मा’न को देख रहे है।बता दे कि इस टीवी शो में उस्मा’न गाजी के अंदर और बाहर कई तरह के पहलू भी शामिल है।

वो किस तरह से ओ’टोमन साम्रा’ज्य को किस तरह से स्थापित करते हैं और नियंत्रित भी करते है। यह बीजान्टिनतम और मंगो’लों के खि’लाफ अपने संघर्षों को बताता भी है। इसके अलावा वो किस तरह से सल्तनत ऑफ रम से स्व’तं’त्रता हासिल करने में सक्षम भी था।

kurulus osman

इसका चरित्र उसकी तलाश में कई दु’श्म’नों और देश’द्रोहि’यों का सा’मना भी करता है। इस शो को भी दिखाता है। किस तरह से वो अपने मिश’न को भी पूरा करते है। इस सी’रियल को कई देशों में भी देखा गया है। जिसमे तुर्की, भारत, पा’कि’स्तान समेत कई देश भी शामिल है।

Leave a Comment