पिता की मौत के बाद मोहम्मद सिराज से किया वादा- अब्बू के लिए ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जितकर आएंगे

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ( mohammed siraj  )का शुक्रवार के दिन इंतेक़ाल हो गया । इस समय सिराज भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे ओर है । Siraj का चयन भारतीय टेस्ट टीम में हुआ है और उन्होंने टीम के साथ ही रहने का फैसला भी किया है । बीसीसीआई ने हालांकि सिराज को वापस स्वदेश लौटने का प्रस्ताव दिया था लेकिन युवा तेज गेंदबाज ने इस आफर को ठुकरा दिया ।।

आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज ( siraj mohammed ) को भारतीय टीम में जगह मिली । उनके बड़े भाई मोहम्मद इस्माइल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा किज चयन के तुरंत बाद ही 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने पिता को फ़ोन किया और कहा था कि अब्बू में सेलेक्ट हो गया हूं टेस्ट टीम में और टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ।

सिराज
सिराज

बता दे, मोहम्मद सिराज ( mohammed siraj news) के पिता मोहम्मद गौस काफी समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे । वे 53 वर्ष के थे। ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल सिराज सख्त क़वारन्टीन सेंटर में है जो काफी सख्त बताया जा है । इसकी एक वजह ये भी कही जा रही है ।मोहम्मद सिराज के पिता का उनके क्रिकेट कैरियर बढ़ाने में काफी योगदान रहा है ।

सिराज ने अपने इंटरव्यू में कई बार बताया है कि उनके पिता ने उनका जीवन ज्ञापन करने और उनके करियर को आगे बढ़ने के लिए ऑटो रिक्शा चलाया है ।सिराज के भाई इस्माइल ने एक इंटरव्यू में कहा कि Siraj मेरा छोटा भाई है । हम सभी उसे बहुत चाहते है, प्यार करते है । वह मेरे पिता के बहुत करीब भी था । उसने पिता की मौ-त की खबर सुनी तो फोन करके वह बार बार रोता था, हम उसे बार बार कहते थे कि सिराज कुछ तो बोल … लेकिन वह कुछ भी नही बोलता था…. बस एक शब्द बार बार दोहराता था अब्बू अब्बू ।

siraj mohammed
siraj mohammed

सिराज के बड़े भाई ने कहा कि अल्लाह ( ALLAH ) उसे शक्ति दे और वह कामयाब हो । उन्होंने कहा कि वह इस खबर से पूरी तरह बिखर गया था । वह अभी अकेला है । मैं उसे समर्थन देने के लिए फ़ोन करता हु । उन्होंने कहा कि सिराज ने मुझसे वादा किया है कि वह सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वह अब्बू के लिए टेस्ट सीरीज जितकर आएगा ।

Leave a Comment