Musaddiq Ahmed ने मचाया गदर, सिर्फ 28 गेंदों पर ठोक दिया ताबड़तोड़ शतक, गेल-अफरीदी का रिकार्ड तोड़ा

क्रिकेट के खेल में अक्सर ऐसी परिया खेली जाती है जो सभी को हैरान कर देती है। एक ऐसी ही पारी पकिस्थाम के बल्केबाज ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी 20 लीग में भी खेली है।ECS T20 टूर्नामनेट में मिसद्दीक अहमद ने महज 28 गेंदों में शतक ठोकने के कारनामे को भी बनाया है।

KummerfelderSport verein के लिए खेलते हुए मुसद्दीक अहमद ने सिर्फ 33 गेंदों में 115 रन भी बनाए और उनकी तूफानी पारी के दम पर टीम ने 10 ओवर में 198 रनों के स्कोर भी खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में THCC Hamburg की टीम ने महज 53 रन ही बना स्की ओर 145 रनों से मैच भी हार गई।

musaddiq ahmed
musaddiq ahmed

मुसद्दीक अहमद ओपिनियन कर ने उतरे ओर उन्होंने अवनि पहलीं गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम इतिहाज़ मे दर्ज कर दिया। मजसद्दीक अहमद ने अपनी पारी में 7 चोक ओर 13 छक्के भी लगाए है। मुसद्दीक अहंमद का स्ट्राइक रेत 348 रहा है।

इस तूफानी पारी के साथ ही वो सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। उन्होंने अपनी इस पारी में गोहान मनन का रिकॉर्ड भी तोड़ा है जिन्हीने 29 गेंदों में शतक लगाने का काम भी किया था।

musaddiq ahmed
musaddiq ahmed

बता दे कि अहमद ने गए दबाज अभिनन्द झा के ओवर से अपनी गेंदबाजी का आगाज भी किया है। उनके ओवर में उन्होंने 26 रन भी बटोरे है। पहले विकेट के लिए मुसद्दीक ओर शोईब आजम खान में 5.3 ओवर में 113 रन भी बनाए है।

Leave a Comment