जामिया मिलिया के 16 छात्रों ने BPSC में हासिल की बड़ी सफलता, SDM-DSP समेत कई पदों पर होगी तैनाती

बिहार पब्लिक सर्वस कमीशन की ओर से आयोजित 64वी प्रशसनिक सेवा फाइनल का रिजल्ट बीते दिनों ही जारी किया गया है।इसमी जामिया मिलिया इस्लामीणा की आवासीय कोचिंग अकादमी के छात्रों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन देते हुए सफलता हासिल की है।

इस बार जामिया आरसीए में 16 छात्रों का सलेक्शन भी हुआ है। इन सभी छात्रों ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 64वी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा पास की है। बता दे कि जामिया मिलिया इस्लामिया के चयनित छात्रों में बिहार के एसडीएम, डीएसपी राजस्व अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी, जिला लेख परीक्षा

bpsc result 2021

अधिकारी, सहायक निदेषक समाज कल्याण बिभाग आदि के रूप में नियुक्त किया जाएगा।जामिया आरसीए के प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया है कि बिहार प्रशासनिक सेवा पास करने वाले 16 छात्रों में 10 लड़के ओर 6 लडकिया ने बाजी मारी है। वही इन छात्रों की सफलता में जामिया कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने बधाई भी दी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, आरसीए, जामिया ने बेहतरींन प्रदर्शन किया है। मोह म्मद तारक ने कहा है कि यह विश्विद्यालय के लिए बहुत सम्मान की बात भी है।महामारी के दौर में भी आरसीए इतने सारे सिविक सेवको को तैयार किया है।

bpsc result 2021

हमे आगे भी इस बात की उम्मीद करते है कि आगे सुधार होगा। इससे पहले पिछके साल भी 63 वी बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में आरसीए जामिया के 12 छात्रों का चयन भी किया गया था। इसके अलावा भी जामिया के 4 छात्रों को उतररप्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए भी चयनित किया गया था।

Leave a Comment