NEET 2020 Topper : गरीबी में पढ़े शोएब आफताब ने रचा इतिहास, 720 में से 720 अंक लाने वाले पहले छात्र

उड़ीसा के शोएब आफताब ( NEET 2020 Topper ) ने नीट परीक्षा में इतिहास रचते हुए 720 में 720 अंक प्राप्त किए है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश मे 100 प्रतिशत अंक लाने वाले शोएब आफताब ( NEET 2020 Topper ) देश के पहले स्टूडेंट है । बता दे, शोएब आफताब () राजस्थान के कोटा में सर्वोददय स्कूल में पढ़ाई करते थे जबकि वो एलेन कोचिंग के भी छात्र थे । शोएब ( #NEET2020 ) की इस कामयाबी पर उनके माता पिता ने खुशी जताई है ।

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) में सर्वोधिक 99.99 फीसदी अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है । शोएब( NEET 2020 Topper) ने 99.99 स्कोर के साथ इतिहास रचते हुए आल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। रिपोर्ट के अनुसार एन टी ए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet. nic. in पर रिजल्ट जारी कर दिया है । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस रिजल्ट में शोएब आफताब ( #NEET2020 ) ने 99.99 ,फीसदी अंक हासिल किए है ।

NEET Topper news 2020

बता दे, वो एलेन के छात्र थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शोएब ( NEET 2020 Topper ) उड़ीसा के रहने वाले है लेकिन वो कोटा में रहकर एलेन से कोचिंग ले रहे थे और सर्वोददय स्कूल से पढ़ाई कर रहे थे । शोएब( NEET 2020 Topper ) की इस कामयाबी पर लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे है । जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गुरुवार को उनसे मुलाकात की है ।

बता दे, शोएब ने नीट (NEET 2020 Topper ) की परीक्षा में 720 में 720 अंक प्राप्त किए है । NEET UG की आंसर की 26 सितम्बर को जारी कर दी गई थी। बता दे, नीट  (#NEET2020 ) की परीक्षा करोना के समय हुई थी जिसमे स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन किया गया था । ऐसे समय में कई राज्य सरकारों ने नीट( NEET 2020 Topper ) के स्टूडेंट के लिए मुक्त परिवहन और आवास की भी घोषणा थी ।

NEET Topper 2020 news

इसके अलावा कॉन्टेनमेनेट जोन में नीट ( NEET 2020 Topper ) की परीक्षा का आयोजन नही किया गया था । स्वास्थ्य मंत्रलाय के अनुसार इन प’रीक्षा में पॉजि’टिव छात्र हिस्सा नही लेने की इजाज़त थी । आपको बता दे, नीट(#NEET2020) की परीक्षा ने मेडिकल कॉलेजों में एमबी’बीएस और बीडीएस में दाखिला मिलता है ।

Leave a Comment