सऊदी अरब में बन रही दुनिया की पहली डिजिटल सिटी, सऊदी प्रिंस के सपनों के शहर की खूबियां जानकर चौक जायेगे

सऊदी अरब का एक शहर निओम बीते दिनों तब सुर्ख़ियो में आया था तब इस्राईल के एक प्रतिनिधि मंडल ने यहां का दौरा किया और सऊदी प्रिंस से मुलाक़ात की खबर सामने आई । हालांकि इस खबर में विवाद उस समय हो गया जब इस्राईल न्यूज़ एजेंसी ने इस खबर को लीक करते हुए लिखा कि सऊदी के निओम शहर में इस्राई’ल पीएम और सऊदी प्रिंस के बीच गुप्त बातचीत हुई है ।

जहां एक तरफ सऊदी मीडिया ने इस खबर की पुष्टि नही तो वही इस्राईल ने इस खबर को ली’क करने के बाद कई कयास कगे जा रहे है। बता दे, सऊदी अब यूरोप की तरह की तर’क्की करना चाहता है । वो तेल के ऊपर आ’त्मनिर्भर नही होकर अब सऊदी को प्र’यत्न के क्षेत्र में खुद को विक’सीत करने में लगा हुआ है । सऊदी सरकार ने मिशन 2030 के अंतर्गत सऊदी को दुनिया के टॉप देशो में शामिल करने हेतु कई ठो’स कद’म भी उठाए है ।

neom city of the future

सऊदी अरब के शहर निओम चर्चा में रहने की कई वजहें है । यह शहर सऊदी के पाश्चमी में तबूक प्रान्त में स्थित है । इस शहर को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास चल रहे है ।

निओम कंपनी के सीईओ नदमी अल नस्र है । नदमी ने डॉक्टर निओम नाम एक बेहद विकसित चिकित्सा प्रणाली बनाई है । वहा रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य का खास खयाल रखा जाएगा।

neom city project

नदमी अल अस्र ने कहा किज निओम को डिजिटल बनाने के लिए काम जोरों पर चल रहा है । और दुनिया का निओम शहर पहला डिजिट’ल शहर होगा । बता दे, निओम शहर में हर तरह के ऐशो आराम के लिए काम किया जा रहा है ।

Leave a Comment