वीडियो: दिल्ली के चांदनी चौक को लग गए चार चाँद, विश्वास करना मुश्किल

दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक के पुनर्विकास का काम नवम्बर के पहले हफ्ते तक पूरा हो सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक के मेन बाजार का काम चल रहा है इसे खूबसूरत बनाया जा रहा है। ये ऐतिहासिक जगह है, पुरानी जगह है। कोरोना की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई है।

रविवार को आईपीएस अधिकारी और सीआरपीएफ आईजी एमएस भाटिया ने चांदनी चौक का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि क्या जबरदस्त बदलाव है। यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है कि दिल्ली का चांदनी चौक ऐसा दिख रहा है। यह चौड़ी सड़क सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए है।

purani dilhi

दरअसल, अब पैदल चलने वालों के लिए संकरे और छोटे रास्तों को चौड़ी सड़को में बदल दिया गया है। इस वीडियो को 2 लाख व्यूज, 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.6 री ट्वीट मिल चुके है।चांदनी चौक में जैन लाल मन्दिर से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक के 13 सो मीटर के हिस्से का निर्माण में बिजली की तार को अंडरग्राउंड कर दी गई है।

पानी की नई पाइप लाइन भी डाली गई है। इसके साथ ही पाइप के जरिए गैस यहां तक पहुँच सके इसके लिए गेस पाइपलाइन भी बिछा दी गई है। पानी की निकासी के लिए बेहतर सीवर सिस्टम किया गया है।पत्थर भी लाल रंग के है जो लाल किला से मैच खाते है। फुटपाथ पर भी लाल ग्रेनाइट पत्थर लगा हुआ है।

इस इलाके में बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहा करता था लेकिन अब आने वाले दिनों में ऐसा नही होगा। सुबह 9 बजे से रात को 9 बजे तक पूरी सड़क को नो मोटर व्हीकल जॉन घोषित कर दिया गया है। यानी कोई भी दो पहिया वाहन या फिर कार या फिर ट्रक, टेम्पो सुबह 9 बजे से रात को 9 बजे तक यहां नही आ सकता।हालांकि लोगो की सुविधा के लिए रिक्शा चल सकते है

Leave a Comment