टैक्सी ड्राइवर के बेटे तनवीर हुए ऑस्ट्रिलिया क्रिकेट टीम में शामिल, सबसे ज्यादा विकेट लेने का है रिकॉर्ड

भारत से कराई हार के बाद ऑस्ट्रिलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलना है । न्यूजीलेंड से 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रिलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है । इस टीम में नया नाम जुड़ा है उनका नाम तनवीर संघा । बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए कमाल का प्रदर्शन करने का ईनाम इस 19 वर्षीय लेग स्पिनर को मिला है ।

संघा ने सिडनी की ओर से खेलते हुए बिग बैश लीग सीजन के ग्रुप समाप्ति तक 14 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे । संघा बिग बैश में इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नम्बर पर है ।बता दे, तनवीर का ताल्लुक भारत के पंजाब के जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले है । वे ऑस्ट्रिलिया में काम की तलाश में 1997 में चले गए थे । तनवीर के पिता जोगा संघा ऑस्ट्रिलिया में टेक्सी चलाते है ।

tanveer sangha 2021
tanveer sangha 2021

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए तनवीर के पिता ने कहा कि उनके परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नही है । उन्होंने कहा मैं कबड्डी और बॉलीबॉल खेलना पसंद करता हूं । उन्होंने आगे कहा कि जब तनवीर 10 का था तो उन्होंने उसका दाखिला क्रिकेट क्लब में करवा लिया था । उन्होंने कहा कि मैं हर दिन तनवीर को क्रिकेट क्लब टेक्सी में छोड़ने जाया करता था ।

बता दे, सिडनी थंडर ने तनवीर को 2018 में डेवलेपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया था । लेकिन तनवीर को 2020-21 में खेलने का मौका नही मिला था । डेब्यू कर रहे है तनवीर को तीसरी ही गेंद पर विकेट लेकर अपने इरादे जता दी थे ।उन्होंने कहा कि यूट्यूब से शेन वार्न और भारतीय स्पिनर यूजेन्द्र चहल के वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश की ।

tanveer sangha news
tanveer sangha news

तनवीर ने अंडर 19 विश्वकम (2019-20) में भाग किया था उन्होंने वहां भी सबसे ज्यादा विकेट लेकर तह’ल’का म’चा दिया था । उन्होंने साउथ अफ्रीका में होने वाले उस विश्वकप में ऑस्ट्रिलिया कई ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा 15 विकेट निकाले थे ।

Leave a Comment