कभी हॉकी खरीदने के लिए नहीं थे पैसे फिर निशा वारसी ने मेहनत कर जापान में दिलाया भारत को सम्मान, अब रेलवे ने दिया बड़ा सम्मान

टोक्यो ओ’लंपिक में इ’तिहास रचने वाली भारती’य महिला हॉकी टीम की दो खि’लाडी गुरजीत कौर और निशा वारसी दोनो ही प्र’यागरा’ज रेलवे में नोकरी भी करती है। ओलंपिक से लौटने के बाद गुरजीत और निशा दोनो बीते दिनों ही।प्रयागराज पहुँची थी। यहां पर रेलवे की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत भी किया गया है।

वही रेलवे कॉ’लोनी से इन्हें जिप्सी में खड़ा कर जोनल हेड क्वाटरर तक भी ले जाया गया है। जहां पर इन्हें फूल मा’लाओं समेत स्वागत भी हुआ है। इन दोनों खिला’डीयो के अभि’नन्दन के लिए रेलवे पु’लि’स ब’ल की और से बैंड की धुन भी पेश की गई है।

tokyo olympics hockey players nisha warsi

बता दे कि नार्थ सेंट्रल रेलवे जॉन के जीएम प्रमोद कुमार समेत रेलवे के दूसरे अफसरों ने गुरजीत और निशा वारसी को शाबाशी देते हुए इन्हें सम्मनित भी किया है। पहले।यह दोनों सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात थी लेकिन अब रेलवे इन्हें अधिकरी बनाने की तैयारी में भी है।

इन दोनो को ओएसडी के पद पर तैनाती भी दी जाएगी। इसको औ’पचारिक प्रकिया’एं भी शुरू कर दी गई हैं। इन दोनों को जल्द ही ऑफिसर पर प्रमोशन के तोहफा भी दे दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए दोनो महिला खिलाड़ी ने बताया है कि

tokyo olympics hockey players nisha warsi

पीएम और सीएम के साथ ही रेलवे से मिलने जा रहे तोहफे, इसके साथ ही देश की जनता का जो सम्मान हमें मिला है उसे कभी भी भु’लाया न’ही जा सकता है। इसी बीच इन दोनों खिलाड़ी के कोच को भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment