6 ऐसे क्रिकेटर जो गेंदबाज के रूप शामिल हुए और बन गए धांसू बल्लेबाज, दुनिया में इन बल्लेबाजों का दबदबा

वर्ल्ड क्रिकेट में सभी खिलाड़ी अपनी स्पेशलिस्ट के लिए जाने जाते है। बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी अपना मनपसन्द फी’ल्ड चुनना पसन्द करते है। अपनी मनपंसद खेल चुनने के साथ ही कोई खिलाड़ी एक अच्छा गेंदबाज बन जाता है तो कोई एक अच्छा बेल्लाबज बन जाता है और कोई विकेटकीपर।

आज हम आपको ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे है जो बनने आए थे गेंदबाज लेकिन बन गए है दुनिया के महान बल्लेबाज़ । इनमे रोहित शर्मा, ऑस्रेलिया टीम के स्टीव स्मिथ, रवि शास्त्री, सनथ जयसूर्या, इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी शामिल है। रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत को एक स्पिन गेंदबाज के साथ की है।

world best batsman
world best batsman

आज वो विर्ल्ड क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज के लिए भी जाने जाते है। ऑस्ट्रेलिया के टीम के स्टीव स्मिथ का नाम आज के समय मे वर्ल्ड क्रिकेट में सभी लोग जानते है। स्टीव स्मिथ बतौर गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत भी की है। लेकिन वह गेंदबाजी के साथ ही एक बेह् तरीन बल्लेबाज भी ह।

अपने जमाने मे मशहूर बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय कोच रवि शास्त्री भी गेंदबाज के तौर परटीम में शामिल हुए थे। रवि शास्त्री गेंद’बाज दिलीप जो’शी के चो’टिल होने के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए और उन्हें पहले मुक़ाबके में ही 4 विकेट चटकाए थे। सनथ जयसूर्या अपने करियर में बतौर स्पिनर गेंदबाज भी हुए है। लेकिन बाद में जयसूर्या अपनी बल्लेबाजी पर उन्होने फोकस करना भी शुरू कर दिया।

श्रीलंका टीम के लिए एक ता’बड़’तोड़ बल्ले’बाज भी बन गए है। केविन पीट’रसन ने भी लेग स्पिन गेंदबाज के रूप में की थी। ढलती करियर के साथ ही केविन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने फो कस भी किया और इंग्लैंड की टीम के लिए एक ध’मा’केदार वि’स्फो’टक बल्लेबाज भी बन गए है।

Leave a Comment