युवती ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नोटों से भरे बैग को पहुंचाया मालिक तक, पढ़े पूरी खबर

भारत देश मे ऐसे कई लोग रहते है जो अपने ईमान’दारी को बरकरार रखते हुए अपनी पहचान को सर बुलंदी तक पहुँचा देते है। इसी एक ईमानदारी के लिए रीता नाम की एक युवती को जाना गया है। यह मामला मध्यप्रदेश का सामने आया है। अपने किसी काम से रीता

एक बस का सफर कर रही थी। अचानक ही उनको एक बैग मिला जब उसने इस बैग को खोला तो उसकी आंखें खुली के खुली रह गई। दरअसल यह बैग नोट से भरा हुआ था। शायद अगर रीता की जगह कोई और होता तो उसके मन मे लालच भी आ जाता। लेकिन रीता ने अवनी ईमानदारी

को बरकरार रखते हुए ऐसा नही किया है।उन्होंने एक सच्चे नागरिक का भी फर्ज निभाया है। इस बेग को सीधा ही उन्होंने साईंखेड़ा थाने को सौप दिया। जब पुलिस ने इस पर जांच की तो यह बैग एक किसान का निकला।

रमेश साहू जो एक किसान ह वह अपनी गोभी की फसल को बेचने के बाद भोपाल लौट रहे थे। भोपाल लौटने के दौरान जिस बैग में उन्होंने पैसे रखे थे वह बस में ही छूट गया। रीता ने यह बैग पुलिस को सोपा और पुलिस ने एक किसान को उसकी जमा पूंजी को लौटा भी दिया।

इससे पहले भी रीता ने अपने अकाउंट में आए हुए ग’लती के पेसो को वापस लौटा दिया था।रीता के काउंट में 42 हजार रुपए आ गए थे। रीता द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयासों से उनको पुलिस ने सम्मनित भी किया है।। अब आगे उसके परिवार को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment