बॉलीवुड एक्टर ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया बीजेपी की बी-टीम, बोले- यूपी के लोग इन्हें न दे एक भी वोट, AIMIM का पलटवार

Spread the love

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान काफी ज्यादा सो’शल ‘मी’डिया पर ए’क्टिव भी रहते है। वो बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों के साथ साथ हो रा’जनीति और अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी बे’बा’की से अपने विचार को साझा भी करते है। अपने ताजा बयान में केआरके ने बसपा औरAimim पर निशाना

साधते हुए कहा है कि दोनों दलों की बीजेपी की बी टीम भी करार दिया है। इन्हें वोट न देंव की भी अपील की है।केआरके ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी आए ओवेसी की पार्टी Aimim के लि वोट न देने की अपील की है। उन्हों ने आगे लिखा है कि मैं यूपी की जनता से इस बात के लिए अनुरोध भी करता हूं

asaduddin owaisi kamaal rashid khan krk

कि वो ओ’वेसी की पार्टी को एक भी वोट नही दे। क्योकि यह दोनों पार्टी ही बी’जेपी की बी टीम का हिसा है। इसके बाद केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि यूपी की जनता पश्चिम बंगाल के लोगो से कुछ सीखना चाहिए। जिन्होंने

ओ’वैसी की पार्टी को एक भी वोट नही दिया। जिसने मु’स्लि’म वोट का’टने की पूरी कोशिश भी की है। जिससे भा’जपा पश्चि’म बंगाल में जीत भी हासिल कर चुकी है। ओ’वैसी मु’स्लिमो के भी दुश्म’न। कमाल राशीद के इस ट्वीट करने के बाद कई यू’जर्स ने

asaduddin owaisi kamaal rashid khan krk

कमेंट भी किए है। प्रशिक नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि ओवे’सी जा’नबूझ’कर यूपी में मु’स्लिमो के वो’ट काट’ने के लिए भी आए है। जिससे भा’जपा चुना’व भी जीतेगी।

Leave a Comment

close