एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने हासिल किया बड़ा मुकाम, अब एशिया में इतने नंबर पर पंहुचा जामिया, इस मामले में रहा टॉप पर

जमिया मिलिया इस्लामिया को लन्दन की क्यूएस यूनिवर्सिटी रेंकिंग में एजेंसी द्वारा निकाली गई क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में साल 2022 में 186 व स्थान भी प्रदान किया गया है। जो कि पिछले साल की 203 वी रैंक से बहुत ही ज्यादा बेहतर है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में 687 शीर्ष ऐशियाई यूनिवर्सिटी को शामिल भी किया गया है।

उस यूनिवर्सिटी के अच्छे बेहतर परिणम और रैंकिंग कोदेखते हुए कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में एनआई आर एफ रैंकिंग में रैंक 10 से 6 रैंक के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा है कि यह जमिया केलिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। यह भी महामारी के दौरान चुनोटिपूर्ण समय के दौरान भी है।

asia university rankings 2021

इस उपलब्धि के लिए सहकर्मियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि यह यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही गर्व और संतुष्टि की भी बात है। यह शिक्षो और अन्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को भी दर्शाता है। जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिल रही है।

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में साल 2022 में नियोक्ता प्रतिष्ठा को 30 फीसदी , संक्या छात्र के अनुपात को 10 फीसदी अंतराष्ट्रीय अनुसंधन नेटर्वक को 10 फीसदी, प्रति पेपर 10 फीसदी,पीएचडी प्राप्त कर्मचारी को 5 फीसदी , अंतरष्ट्रीय संकाय का अनुपात 2.5 फीसदी ,अंतरराष्ट्रीय छात्रों का अनुपात 2.5 फीसदी , है।

asia university rankings 2021

बता दे कि जमिया राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय रैंकिंग में सक्रिय रूप से भाग भी लेता भी रहा है। कुलपति ने कहा है कि आने वाले वर्षों में जमिया अपनी रैंकिंग में और सुधार करने के अपने प्रयास भी कर रहा है।

Leave a Comment