केंद्रीय मंत्री RCP सिंह से मिले शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब, क्या RJD को झटका देने की है तैयारी?

नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड का मुसतुफपुर गांव फिर से चर्चा में आ गया है। यह चर्चा सूबे के दो अलग अलग राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के मिलन के का’रण भी हुई है।बिहार के सिवान सदस्यीय क्षेत्र से सासंद रहे दिवगंत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से मुलाकात भी हुई है। दोनों की मुलाकात का एक फोटो वायरल भी हो रहा है। बताया भी जा रहा है शहाबुद्दीन के बेटेओसामा अपनी बड़ी बहन हेरा शहाब की शादी का निमंत्रण देने के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से मिलने

bihar politics shahbuddin osama

उनके गावँ नालंदा जिले के मोस्तुफपुर में पहुँचे थे। जहाँ दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई है। यह बात साफ नही है कि उन्होंने किस चर्चा को लेकर बातचीत की है। आपको बतादे कि ओसामा की शादी 11 अक्टूबर को जोरदोई के चंदपोली के रहने वाले रिशेतदार आफताब आलम

से बेटी आयशा के साथ हुई थी।जिसमे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जेडीए नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सहित कई वीआईपी लोग भी शामिल हुए थे। अब शहाबुद्दीन के बेटी और ओसामा शहाब के बहन हेरा शहब की 15 नवंबर को मोतिहारी के पुरानी रानी कोठी के रहने वाले प्रतिष्ठा और

bihar politics shahbuddin osama

चर्चित किसान मोहम्मद इफ्तिखार के बेटे मोहम्मद शादमान के साथ भी होने वाली है। शादमान और हेरा शहभ ने लखनऊ में एमबीबीएस की पढ़ाई भी की हुई है। इनका निकाह होने वाला है।

Leave a Comment