इरफान पठान के कोच बनने की तैयारी पूरी, राहुल द्रविड़ को कहा शुक्रिया,

पिछले साल ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले पूर्व भरतीय ऑलराउंडर इरफान पठान कोचिंग किदुनिया में कदम रखने की तैयारी भी कर रहे है। उन्होंने हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी औऱ बीसीसीआई की तरफ से आयोजित 8 दिन के लेवल 2 हाइब्रिड कोचेज कोर्स को पूरा भी किया है।

जम्मू कश्मीर के मेंटर रह चुके इरफान पठान ने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसके लिएएनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ का भी शुक्रिया अदा किया है।इरफान पठान के साथ उनके कई खिलाड़ी साथी भी मौजूद थे। जिनमें यूसुफ पठान,नमन, ओझा,अभिषेक नय्यर, अशोकडिंडा, वी आरवीसिंह और परवेज रसूलसहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी नजर आए है।

irfan pathan coach

इरफान पठान ने ट्रेनिंग के दौरान मार्गदर्शन देने के लिए एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ सहित बाकी सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अपने फैन्स के साथ इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए बहुत ही ज्यादा उयसहित हूं।इसके अलावा भी

उन्होंने आगे कहा है कि मैंराहुल भाई और बाकी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे और सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिग भी दी है।आपको बता दे कि इरफान पठान ने साल 2003-2004 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी किया था।

irfan pathan coach

इसके अलावा भी इरफान और यूसुफ की जोड़ी ने कोरोना काल मे गरी’बो की सहायता करते हुए उनके किट भी दिए थे। क्रिकेट के मैदान में इन दोनों जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है ।

Leave a Comment