5 साल के नाबीना बच्चे मुहम्मद हुसैन ने किया क़ु’रान हि’फ़्ज़, वा’यरल हुई त’स्वीर

ऐसे तो आप लोगो ने कई लोगो की कु’रान श’रीफ के हिफ़्ज़ करने की बात सुनी होगी। आज हम आपको इतने छोटे कम उम्र के बच्चे के बारे में बताने वाले है, जिसने छोटी सी उम्र में कु’रान पाक का हि’फ़्ज़ किया । इनका नाम मोहम्मद ताहिर है। इन्होंने 5 साल की उम्र में कु’रान ए पाक को हिफ़्ज़ किया है। यह मासूम जन्म से ही नाबीना है।

5 साल के होने के बाद इन्होंने एक रेडियो की मदद से कु’रान की पूरी किताब को हिफ़्ज़ किया है। वह जेद्दा में अपने माता पिता के साथ मे रहते है। हुसैन उस वक्त से प’वित्र कु’रान पढ़ने में शामिल हो गए जब उनके घर मे रेडियो का आगमन हुआ। जब वह टेलीविजन नही देख पा रहा था, उसके पिता ने उसके लिए एक रेडियो खरीदने का फैसला किया।

उन्हें ये पता नही था कि ताहिर रेडियो के जरिए कु’रान शरी’फ को याद करता है। जब वो जेद्दा से मदीना चले गए तो हुसैन ने हज करने की बात कही।बता दे, क़ुर’आन श’रीफ मु’स्लिमों की प’वित्र किताब है । इस पवित्र किताब को पूरी याद करने के बाद वो शख्श हा’फिज कहलाता है । बता दे, मु’स्लिम समुदाय के लोग बच्चे को स्कूली शिक्षा से पहले दीनी तालीम दिलाते है ।

ये इस्ला’म ध’र्म मे जरूरी भी है । इसकी मदरसे में तालीम दी जाती है । बता दे, इस्ला’म धर्म में हाफिज उसे कहा जाता है जो क़ुरआन शरीफ में मौजूद 30 पारे को याद कर लेता है । रमज़ा’न के पवित्र महीने में कु’रान श’रीफ को हा’फिज म’स्जिद में सभी को सुनाते है ।

Leave a Comment