JMI Placements: जामिया कैंपस प्लेसमेंट के छात्र को मिला 14 लाख का पैकेज, कई बड़े ब्रांड हुए थे शामिल

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट जामिया यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक वर्ष साल 2021-22 के लिए बीते अगस्त में कैम्पस प्लेसमेंट को भी लॉन्च किया है। जब से लेकर अब तक 10 बहुराष्ट्रीय कम्पनियां और उल्लेखनीय कम्पनियों ने वर्चुअल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का संचलान भी किया है । यहां पर कुछ सबसे बड़े ब्रांड जिन्होंने

छात्रों को नोकरीं की भी पेशकश की हक़। वो टीसीएस,आईबीएम, डेलॉयट और विप्रो भी शामिल है। वही जिन छात्रों को प्लेसमेंय ऑफर मिला है वो इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से है। बीटेक और एमसीए से करीव 100 छात्रों का चयन टीसीएस, इएक्सेल, जोश टेक्नोलॉजी ,जेडस्ट्स

jamia milia islamia jmi students campus placements

एसोसिएट्स, इनोवेसर, पब्लिसिस सेपीएन्ट, इंफोइज और आईबीएम जैसी कम्पनियां द्वारा भी किया गया है। डेलॉयट द्वारा मास्टर ऑफ कॉमर्स के 7 छात्रों का भी चयन किया गया है। इसमी केम्पस रेकरएट्स अभी भी जारी है। उम्मीद यह है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और ज्यादा भी बढ़ेगी।

कैंपस प्लेसमेंट प्रकिस्ताय में छात्र भी बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे है। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंय के सेल के निदेशक प्रो. जेडए जाफरी ने प्लेसमेंय को बधाई देते हुए कहा है कि इस साल हमने प्राथमिकता के आंधर पर अच्छी कम्पनियों को भी आमंत्रित किया है । जामिया द्वारा स्थापित उद्योग सकदमिक सम्बन्ध, इसके

jamia milia islamia jmi students campus placements

छात्रों की गुणवत्ता और उच्च शिक्षण ने विषविद्यलय को देश भर के कुछ बड़े कॉपरेरेट नामो के बीच शीर्ष संस्थान के रूप में पहचान दिलाने में भी मदद की है। बताया जा रहा है कि इन छात्रों की सहभागिता भी इसमे काफी मददगार भी साबित हो सकती है।

Leave a Comment