आप ऐसे नवाब के बेटे हैं जो फिल्मों में मजदूरी कर रहे हैं! प्रभू चावला की टिप्पणी पर सैफ अली खान ने दिया ऐसा जवाब

पटौदी परिवार के दसवें नवाब सेफ अली खान ने बीते दिनों ही अपना जन्मदिन मनाया है। सैफ अली खान अब 51 साल के हो गए है। सैफ अली खान खानदान के ऐसे पहले व्यक्ति है जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को चुना है। उनकी माँ शर्मिला टैगोर हालांकि अभिनेत्री रह भी चुकी है। सैफ अली खान के पिता नबाव मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेटर थे।

सैफ को क्रिकेट खेलना भी पसन्द था और उन्होंने क्रिकेट भी खेला है। वो पटौदी परिवार के ऐसे पहले व्यक्ति है जिन्हीने पैसे कमान भी शुरू किया था। इसी बात को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने सैफ़ पर टिप्पणी कर दी थी।वो पटौदी परिवार के पहले नबाव है। जो मजदूर का काम भी करते है।

saif ali khan answer prabhu chawla

aajtak के शो में सीधी बात में सैफ अली खान ने बताया है कि वो अपने पिता की तरह ही क्रिकेटर भी बनना चाहते है। उनके पिता की तरह की देश मे खेलना भी चाहते है।इसी दौरान उन्होंने बताया था कि वो 20 साल की उम्र में फिल्मों में आए थे।

वो पैसों को लेकर ज्यादा सोचते भी नही थे। बस अपना काम ही करते थे। उनकी इस बात पर प्रभु चावल ने कहा था कि पैसे की चिं’ता तो रही न’ही होगी आपको।इसके जवाब में सैफ अली ने कहा था कि मैं नबावों के परि’वार का पहला सदस्य हूं।

saif ali khan answer prabhu chawla

जो काम करता हु। इस बात पर मुझे गर्व है। इसके बाद प्रभु ने आगे कहा था कि आप एक ऐसे बेटे के नवाब है जो मजदूर का काम भी करते है। उन्हें टो’कते हुए सैफ ने कहा था कि यह मज’दूर का काम न’ही है।

Leave a Comment