ये हैं दुनिया के पांच सबसे तेज गेंदबाज, शोएब अख्तर के नाम है एक खास रिकार्ड, जानिए

क्रिकेट को बल्लेबाजो का खेल कहा जाता है। ऐसे कई गेंदबाज हुए है जिनकी रफ्तार बड़े बड़े बल्लेबाजो के लिए ख़ौफ़ का कारण भी बनती है। हवा की तरह तेज आती रफ्तार गेंदबाजी की सबसे अहममियत तो नही मानी चाहिए लेकिन अगर गेंदबाज की लाइन सेन्थ सही है।

उसकी रफ्तार बल्लेबाजो के लिए विकट भी मुश्किल होता है। लेकिन यदि सही लाइन से गेंदबाजी की जाए तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी घुटने तक देता है।आइये आपको बताते है कि क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेकने वाले 5 गेंदबाज के बारे में । 1. शोएब अख्तर :- क्रिकेट

shoaib akhtar fastest ball speed
shoaib akhtar fastest ball speed

History में सबसे तेज रफ्तार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के नाम भी है। विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में न्यूजीलैंड में हुए मैच में शोएब अख्तर ने यह गेंद भी फीकी थी। जिसे दुनिया की सबसे तेज गेंद भी मानी जाती है। ]

शोएब अख्तर इसी के साथ आईसीसी की ओर से अंतराष्ट्रीय मैच में 100 मिल प्रति घंटा ( 163.3 km/h) के हिसाब से गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने थे बने थे। 2. ब्रेट ली :- ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2005 में नेपियर में हुए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह की गेंद को भी फेका था।

brett lee fastest ball
brett lee fastest ball

इस गेंद के साथ ही वो शोएब अख्तर के बाद दूसरे गेंदबाज भी बन गएथे जिन्होंने आईसीसी के मैच में 100 मिल प्रति घण्टे के रफ्तार से गेंदबाजी की है। अपने करियर में दौरान ब्रेट ली ने 221 अंतरास्ट्रीय वनडे मैचों में कुल 380 विकेट लिए

है। 3. शॉन टेट :-ऑस्ट्रेलिया के शॉन ने साल 2010 में लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 160.7 मील प्रति घंटा गेंद को फेंका था।इससे पहले टेट पाकिस्तान के खिलाफ 160.7 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गेंद भी फेक चुके है।

shaun tait fastest ball
shaun tait fastest ball

जेफ्री थॉम्पसन चौथे नंबर पर है इन्होने 1976 में 160.6 मील प्रति घंटा से गेंद फेंकी थी जबकि पांचवे नंबर है वेस्टइंडीज़ के एंडी रॉबर्ट्स जिन्होंने 1975 में 159.6 मील प्रति घंटे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी।

Leave a Comment