टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चौपड़ा के कोच नसीम अहमद बोले- मैं खुशनसीब हूं कि मैं देश को नीरज जैसा एथलीट दे पाया

भारतीय जेवेलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में बेस्ट थ्रो फेंककर फाइनल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल को हासिल किया है। नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में ये उपलब्धि हासिल की।

आपको बता दे, नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में भी टॉप रहे है। इससे पहले साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक के बाद यह भारत देश का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है। नीरज ने पहली कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी को तय किया है। बता दे कि नीरज चोपड़ा ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एथलीट्स कोच नसीम अहमद से छह साल तक कोचिंग भी ली है।

tokyo olympice 2020 javelin thrower neeraj chopras coach naseem

ऐसे में नीरज के कोच ट्रेनिग देने वाले बहुत ही ज्यादा खुश भी है। नीरज चोपडा के कोच नसीम अहमद ने बताया है कि इसी साल मार्च के महीने में नीरज चोपड़ा ने पटियाला में आयोजित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया था। नसीम ने कहा है कि उन्होंने यहाँ एक कीर्तिमान को स्थापित भी कर दिया है।

इसके अलावा भी नसीम अहमद ने बताया है कि नीरज चोपड़ा आज बड़े एथलीट है। लेकिन इसके बावजूद भी वो मेरे सामने कुर्सी पर नही बैठते है। वो ज्यादा बात भी नही करते है। जब भी कोई बड़ी प्रतियोगिता खेंलने के लिए जाते है तो आशीर्वाद जरूर लेते है।

tokyo olympice 2020 javelin thrower neeraj chopras coach naseem

नसीम बताते है कि मैं नीरज का हर मैच देखता हूं। यह पल हजारो खिलाड़ियों को तरा’शने के बाद एक कोच को न’सीब होता है।मैं बहुत ही ज्यादा खुश नसीब हूं कि मैं देश को नीरज चोपड़ा जैसा एथ’लीट दे पाया हूं।

Leave a Comment