इंडिया क्रिकेट टीम की शुरुआत साल 1932 में हुई थी। इंडिया क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला इंगलेंड के विरूद्ध खेला था। इस मैच में कई भारतीयों ने डेब्यू भी किया है। इन्ही में से एक थे मोहम्मद निसार जो टीम इंडिया में खेलने वाले पहले मुस्लिम ख़िलाडी भी बने थे।
उन्होंने इस मुकाबले में 2 अनोखे मेडल भी जीते थे साल 1932 से लेकर 2018-19 तक भारतीय क्रिकेट टीम के 86 सालों के इतिहाज़ में अब तक 32 मुस्लिम ख़िलाडीई भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके है।
Surah Yaseen in Hindi | सूरह यासीन शरीफ हिंदी में पढ़े
इंडिया क्रिकेट टीम में ऐसे दो मु;स्लिम ख़िलाडी भी रहे है जो भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है। इनमें मंसूर अली खान और अजहरुद्दीन का नाम भी शमिल है। इनके अलावा इतिहास रचने में ऐसे मुस्लि;म भाइयों की जोड़ी भी है।
इरफान पठान और यूसुफ पठान, वजीर अली और नजीर अली का नामभी शामिल है। इनके अलावा बाप बेटे की जोड़ी में इफ्तिखार खान पटौदी और मंसूर अली पटौदी इंडिया क्रिकेट टीम में इनकी जोड़ी इकलौती रही है।
यह भी पढ़े :-
- Ajwa Khajoor को खाने से नहीं होता कैंसर,कई बिमारी अजवा खजूर कब खाना चाहिए?
- ऐसी कौन सी जगह हैं जहां नमाज़ नहीं पढ़ सकते है? 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब
- विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी ने क़ुरआन को बताया सच्ची किताब, कहा- क़ुरआन इंसाफ़ करने के लिए
- गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली शफकत आमना ने हासिल की UPSC में बड़ी कामयाबी
- IAS इंटरव्यू सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं, लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता ? जवाब –
आइये जानते है मुस्लिम क्रिकेटर की लिस्ट के बारे में 1. मोहम्मद निसार, डेब्यू 1932 ..2. सैयद नजीर अली,डेब्यू 1932 3. सैयद वजीर अली, डेव्यू 1932 4. जहागीर खान , डेब्यू 1932 5. सैयद आबिद अली , डेब्यू 1967
//6. सलीम दुर्रानी, डेब्यू 1959 …7. दिलावर हुसैन, डेब्यू 1933 .. 8.जमशेद ईरानी, डेब्यू 1937 …9.असजद अय्यूब डेब्यू 1987 ..10. फारुख इंजीनियर, डेब्यू 1960-61 ….11. राशीद गुलाम ..12. सैयद मुस्तयफ हुसैन,डेब्यू 1975
///13. सैयद मुश्ताक अली, डेब्यू 1934…14. आमिर इलाही डेब्यू 1947 ..15. गुल मोहम्मद,डेब्यू 1956 ..16. अब्दुल हफीजे कारदार, डेब्यू 1946 ..17. इफ्तिखार खान पटौदी 18. मंसूर अली खान पटौदी, डेब्यू 1961 ..19. अब्बास अली बेग, डेब्यू 1959 आदि के नाम भी शामिल है।